posted on : दिसम्बर 27, 2024 3:32 अपराह्न
उत्तरकाशी (कीर्तिनिधि सजवाण): नए साल व 31st के जश्न में शराब पीकर सड़क पर फर्राटा भरने वालों की खैर नहीं है। पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी सरिता डोबाल द्वारा इस बाबत सभी CO’s, SO’s व प्रभारियों को अलर्ट पर रखा गया है। उनके द्वारा सभी प्रभारियों को न्यू ईयर से ठीक पहले अलर्ट रहते हुये शराब व नशीले पदार्थो का सेवन कर अनावश्यक न्यूसेंस व ट्रैफिक नियमों को तोड़ने वाले आराजक तत्वों, संदिग्ध गतिविधि तथा व्यक्तियों की लगातार निगरानी तथा चैकिंग के निर्देश दिये गये हैं।
इसी क्रम कल की सांय को उत्तरकाशी पुलिस द्वारा जनपद उत्तरकाशी में सघन चैकिंग अभियान चलाया गया, एल्कोमीटर के साथ वाहन चालकों की चैकिंग की गयी, यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 41 वाहन चालकों के खिलाफ एमवी एक्ट में चालानी कार्रवाई की गयी, जिसमें ओवर स्पीड में वाहन चलाने पर 22 चालान जबकि नशे की हालत में वाहन चलाने पर 1 व्यक्ति को 185 MV एक्ट के अंतर्गत गिरफ्तार किया गया तथा 13 लोगों के विरुद्ध 81 पुलिस एक्ट के अन्तर्गत चालानी कार्रवाई की गयी। चैकिंग के दौरान पुलिस द्वारा सभी को न्यू ईयर व 31st के दौरान शराब व नशे में वाहन न चलाने की हिदायत दी गयी।
उत्तरकाशी पुलिस आम जनमानस से अपील करती है कि 31st और नववर्ष का जश्न के हर्षोल्लाष व शालीनता से मनाएं, ओवरस्पीड एवं शराब पीकर वाहन न चलाएं, नशे का सेवन कर अनावश्यक उपद्रव व हुडदुंग न मचायें। न्यू ईयर के मौके पर उत्तरकाशी पुलिस अलर्ट है। शराब पीकर वाहन चलाने, ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों, अराजक, शरारती तत्वों व संदिग्ध व्यक्ति/गतिविधियों की लगातार निगरानी की जा रही है।