posted on : अक्टूबर 31, 2023 7:55 अपराह्न
उत्तरकाशी (कीर्ति निधि सजवाण): पुलिस विभाग से अधिवर्षता की आयु पूर्ण कर सेवानिवृत हुए अपर उप निरीक्षक गंगाधर प्रसाद ध्यानी के सेवानिवृत के अवसर पर पुलिस लाईन ज्ञानसू स्थित भागिरथी कॉन्फ्रेंस हॉल मे विदाई समारोह आयोजन कर उत्तरकाशी पुलिस परिवार द्वारा उन्हें भावभीनी विदाई दी गई, सेवानिवृत समारोह के अवसर पर पुलिस उपाधीक्षक उत्तरकाशी अनुज कुमार द्वारा ध्यानी को सॉल, मेमेटो, प्रशस्ति पत्र व उपहार भेंट कर खुशहाल एवं स्वस्थ सेवानिवृत जीवन की शुभकामनाएं देते हुये भावभीनी विदाई दी गयी। सी0ओ0 के द्वारा उनकी पुलिस विभाग को दी गयी अहम योगदान की सराहना करते हुये बताया गया कि भविष्य में आपको पुलिस विभाग से सम्बन्धित कोई भी कार्य हो तो निसंकोच उसे साझा करें, आपकी समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जायेगा।
इस दौरान साथी अधिकारी/कर्मचारियों द्वारा भी सेवानिवृत अपर उप निरीक्षक गंगाधर प्रसाद ध्यानी के साथ अपने अनुभव को साझा करते हुये उन्हें पुष्पगुच्छ एवं उपहार भेंट कर सेवानिवृति की शुभकामनाएं दी गयी। अपर उप निरीक्षक गंगाधर प्रसाद ध्यानी मूलरुप से पौडी गढवाल ढंगलगांव के निवासी हैं।वर्ष 1982 में वह जनपद चमोली से आरक्षी के पद पर पुलिस विभाग में भर्ती हुये, 2009 मे वह हे0कानि0 पद पर तथा 2023 में अपर उप निरीक्षक के पद पर पदोन्नत हुये, उनके द्वारा देहरादून, चमोली एवं उत्तरकाशी में अपनी सेवाएं दी गई, वर्तमान समय में वह जनपद उत्तरकाशी में पुलिस अधीक्षक कार्यालय में तैनात थे, आज अधिवर्षता की आयु पूर्ण कर वह पुलिस विभाग से सेवानिवृत हो गये। श्री ध्यानी जी अपने कर्तव्य के प्रति बेहद सजग एवं ईमानदार थे।साथी स्टाप में वह अपने व्यवहार कुशलता के लिए जाने जाते हैं।
अपने वक्तव्य में उनके द्वारा बताया गया सभी जवान अपनी ड्यूटी पूरी लग्न व ईमानदारी के साथ करें, जो दायित्व आपको दिये जाएं उन्हे हमेशा पूर्ण रखें तथा जिस स्थान पर आपको ड्यूटी हेतु नियुक्त किया जाए वहां समय से कुशलता पूर्वक ड्यूटी का निर्वहन करें। इस दौरान प्रतिसार निरीक्षक जनक सिंह पंवार, प्रतिसार निरीक्षक संचार सचिन कुमार,निरीक्षक अभिसूचना इकाई वृजमोहन गुसाईं, निरीक्षक यातायात राजेन्द्र नाथ, उप निरीक्षक कोमल रावत, उप निरीक्षक केदार सिंह चौहान सहित अन्य अधिकारी/कर्मगण मौजूद रहे।