उत्तरकाशी/यूके (कीर्तिनिधी सजवाण): उच्च न्यायालय नैनीताल के निर्देशों के अनुरूप जिला स्तर पर कोविड-19 संक्रमण से बचाव को लेकर गठित जिला स्तरीय मॉनीटरिंग कमेटी अपर जिलाधिकारी तीर्थपाल सिंह, सिविल जज सी.डि. सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण दुर्गा शर्मा व आनन्द सिंह पंवार अध्यक्ष बार ऐसोशिएशन ने गढवाल मण्डल विकास निगम उत्तरकाशी स्थित क्वारंटीन सेन्टर, होटल शिव आनन्दा, बस स्टैण्ड स्थित क्वारंटीन सेन्टर की व्यवस्थाओं निरीक्षण किया ।
मॉनीटरिंग कमेटी के सदस्यों द्वारा क्वारिटिन सेन्टरों में तैनात नोडल अधिकारी एंवम डाक्टरों से परिचर्चा की गयी। इसके अतिरिक्त समिति के सदस्यों द्वारा क्वारंटीन सेन्टर में रखे गये लोगों से वार्ता की गयी । निरीक्षण में कमेटी ने क्वारंटीन सेन्टरों के आस-पास साफ-सफाई की उचित व्यवस्था रखे जाने को लेकर सम्बन्धित नोडल अधिकारियों को आवश्यक दिशा- निर्देश दिये । उन्होनें कहा कि क्वारंटीन किये गये व्यक्तियों को भोजन आदि प्रदान किये जाते समय सोशल डिस्टेसिंग का प्रभावी रूप से अनुपालन किया जाना सुनिश्चित करें। उन्होनें क्वारंटीन किये गये लोगों को पौष्टिक व गुणवता युक्त भोजन दिये जाने को लेकर नोडल अधिकारियों को महत्वपूर्ण निर्देश दिये ।
समिति के सदस्यों द्वारा क्वारंटीन किये गये व्यक्तियों को अवगत कराया गया कि मा0 उच्च न्यायालय नैनीताल के दिये गये दिशा निर्देशों के अनुक्रम में यह निरीक्षण किया जा रहा है तथा यदि उक्त क्वारंटीन सेन्टर में उन्हें कोई समस्या आती है तो वह उक्त क्वारंटीन सेंन्टर के नोडल अधिकारी/सहायक नोडल अधिकारी तथा प्रबन्धक के माध्यम से अथवा सीधे समिति के सदस्यों से सम्पर्क स्थापित कर सकते हैं, जिससे समस्या का समाधान किया जा सके ।
निरीक्षण के दौरान समिति के सदस्यों द्वारा उक्त क्वारंटीन सेन्टर में क्वारंटीन व्यक्तियों से क्वारंटीन सेन्टर की व्यवस्था के सम्बन्ध में पूछा गया । जिस पर क्वारंटीन व्यक्तियों द्वारा बताया गया कि उन्हें जिला प्रशासन की तरफ से उनकी आवश्यकताओं का ध्यान रखते हुए आवश्यक सुविधायें मुहैया करायी जा रही है। निरीक्षण के दौरान नोडल अधिकारी धर्मेन्द्र सिंह, अभिषेक बिष्ट, डॉ. सुजाता सिंह, राहुल कुमार एवं डॉ. सुशील बलोनी आदि मौजूद थे ।
Discussion about this post