posted on : सितंबर 22, 2022 5:09 अपराह्न
उत्तरकाशी (कीर्ति निधि सजवाण): प्रभारी निरीक्षक कोतवाली, दिनेश कुमार के द्वारा कोतवाली उत्तरकाशी पर नियुक्त समस्त अधिकारी व कर्म0 की मीटिंग ली गयी। सभी को पुलिस अधीक्षक के द्वारा अपराध गोष्टी में दिए गए दिशा निर्देशों का शत-प्रतिशत अनुपालन करने हेतु निर्देशित किया गया। मीटिंग में विभिन्न बिन्दुओं पर कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है। जिनमें स्कूलों/कॉलेज कॉलेजों के पास बीड़ी सिगरेट/ पान मसाला बेचने वालों तथा सार्वजनिक स्थान पर धूम्रपान करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध कोटपा अधिनियम के अंतर्गत कार्रवाई करने व सार्वजनिक स्थानों पर अनावश्यक हुडदुगबाजी, अतिक्रमण व किरायेदारों का सत्यापन न कराने वाले मकान मालिकों के विरुद्ध 81/ 83 पुलिस अधिनियम के अंतर्गत कर्रवाई करने हेतु बताया गया।
यातायात नियमों का उल्लघंन करने वालों के खिलाफ रुटीन चैकिंग के दौरान एमबी एक्ट के तहत कार्रवाई करने को कहा। सभी अधिकारी/कर्मचारीयों को उत्तराखंड पुलिस ऐप को डाउनलोड कर इसका व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार करने को कहा। नशे व अवैध मादक पदार्थ के व्यापार मे संलिप्त व्यक्तियों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध कडी कार्यवाही करने व लम्बित विवेचनाओं का सभी विवेचक शीघ्र निस्तारण करें। साइबर /आईटी एक्ट गुमशुदगी ,सीएम पोर्टल के प्रार्थना पत्रों का शीघ्र निस्तारण करने को कहा। बाहरी राज्यों से आने वाले संदिग्ध व्यक्तियों की नई SOP के अनुसार सत्यापन की कार्रवाई अमल में लाएंगे ।
लम्बित माल के निस्तारण हेतु सभी हेड मोहरीर /पैरोकार कार्यवाही शुरु करने के लिए कहा। साथ ही 2 अक्टूबर गांधी जंयती तक प्रत्येक रविवार को सफाई अभियान चलाकर साफ-साफाई करने को कहा। मीटिंग के दौरान NIC से साक्षी रावत द्वारा समस्त अधिकारी / कर्मचारी गणों को आई रेड एप्प के संबंध में प्रशिक्षण दिया गया एवं एचडीएफसी बैंक देहरादून से आए नवीन तिवारी जी द्वारा पुलिस अधिकारी व कर्मचारी गणों को एचडीएफसी बैंक द्वारा पुलिस कर्मियों को दिए जाने वाले सैलरी अकाउंट बेनिफिट के बारे में जानकारी दी गई।


