उत्तरकाशी/यूके (कीर्तिनिधी सजवाण): डुंडा व्यापार मंडल व स्थानीय लोगों के द्वारा कोरोना संक्रमण को लेकर दिन-रात लोगों की सेवा में जुटे पुलिसकर्मी ,चिकित्सक, स्थानीय प्रशासन के अधिकारियों , को सम्मानित किया गया इन सभी कर्मियों को पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया। व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने कहा पुलिस के जवान सड़कों पर व अन्य कर्मचारी ड्यूटी देकर लॉग डॉन का पालन करवा रहे हैं ऐसे में उनका सम्मान और सहयोग करना हर जिम्मेदार नागरिक का फर्ज है।
इस अवसर पर चौकी प्रभारी रमन बिष्ट ने कहा कि लोगडाउन में हर व्यक्ति को अपनी जिम्मेदारी समझनी चाहिए और उसका पालन करना चाहिए कोरोना वाले से जंग घर में रहकर और शारीरिक दूरी बनाकर ही जीती जा सकती है। इस अवसर पर ग्राम प्रधान बीरपुर सुनीता देवी ,व्यापार मंडल महामंत्री कीर्ति सजवान ,अध्यक्ष बृजमोहन नौटियाल ,व्यापारी हेमराज निजोन , व्यापारी ओमप्रकाश भट्ट ,किशोरी लाल जोशी आदि मौजूद थे



Discussion about this post