posted on : सितंबर 9, 2023 3:44 अपराह्न
उत्तरकाशी (कीर्ति निधि सजवाण): प्रधान मंत्री फसल बीमा योजनांतर्गत चयनित राजस्व ग्राम गंगोरी सेरा में मंगलवार को डीएम अभिषेक रुहेला ने गेहूं की फसल पर क्रॉप कटिंग का प्रयोग कर निरीक्षण किया। क्रॉप कटिंग के लिए तीस-तीस वर्ग मीटर के दो प्लॉट बनाएं गए। काश्तकार रविता देवी के खेत के पहले प्लॉट में 10×3 वर्ग मीटर पर 5.480kg गेहूं की उपज रही। वहीं दूसरे प्लॉट 6×5 वर्ग मीटर पर काश्तकार गोविंद सिंह के खेत की 9.700kg उपज रही। जिलाधिकारी ने कहा कि आज गेंहू की क्रॉप कटिंग की गई है तथा फसल की उत्पादकता का आकलन किया गया है। ताकि जिले की औसत उपज का पता चल सके। जिलाधिकारी ने इस दौरान किसानों के साथ भी वार्ता की। तथा अच्छी उपज एवं पैदावार बढ़ाने के लिए कृषि विभाग के सहयोग से उन्नत किस्म के बीज बोने हेतु सुझाव दिया। इस दौरान अपर सांख्यकी अधिकारी रमेश भारद्वाज सहित राजस्व कार्मिक एवं अन्य मौजूद रहे।


