posted on : नवम्बर 17, 2024 3:49 अपराह्न
उत्तरकाशी (कीर्तिनिधि सजवाण): खेल महाकुम्भ 2024 की जनपद स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का रविवार को कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक गंगोत्री सुरेश चौहान के द्वारा विधिवत शुभारम्भ किया गया। जनपद स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता 17 से 24 नवम्बर 2024 के मध्यम तक मनेरा स्टेडियम में सम्पन्न की जा रही है। उन्होंने अण्डर 14 आयुवर्ग के बालक, बालिकाओं की 60 मीटर दौड़ को हरी झण्डी दिखाकर प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया।
इस मौके पर विधायक सुरेश चौहान ने कहा कि खेलमहाकुम्भ न्याय पंचायत स्तर शुरू हुआ है, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में खेल के क्षेत्र में छुपी प्रतिभाओं को अपनी प्रतिभा को निखारने का मंच मिला है। उन्होंने कहा कि सभी खिलाड़ी अपने प्रतिभा का प्रदर्शन कर प्रथम स्थान प्राप्त करने का लक्ष्य निर्धारित करें। कहा कि यह सफर यहीं समाप्त नही होना चाहिए बल्कि राज्य स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने का लक्ष्य भी बनायें। विधायक श्री चौहान कहा कि जीवन में हमें अनुशासन होना अनिवार्य है, और खेल हमे अनुशासन सिखाता है, खेलों में भाग लेने से जहां शरीरिक तंदुरूस्ती रहती है, वहीं मानसीक ताजगी बनी रहती है।
इस मौके पर प्रमुख क्षेत्र पंचायत भटवाड़ी विनीता रावत ने भी खेलों से होने वाले लाभों पर प्रकाश डाला। वहीं जिला युवा कल्याण अधिकारी विजय प्रताप भण्डारी ने कहा कि खेल महाकुम्भ शुरूवात इस वर्ष 18 अक्टूबर से न्याय पंचायत स्तर पर हुई, उन्होंने कहा कि न्याय पंचायत स्तर पर सम्पन्न प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागियों के द्वारा विकासखण्ड स्तर पर 12 से 15 नवम्बर तक आयोजित प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया गया। आज रविवार को जनपद स्तर पर खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारम्भ हुआ है। उन्होनें कहा कि खेलकूद प्रतियोगिता में अण्डर 14, 17, 20 एवं 23 बालक बालिकाओं की प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है।
उन्होंने कहा कि खेलकूद प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को न्याय पंचायत स्तर पर क्रमशः 300, 200 तथा 150 तथा विकासखण्ड स्तर पर प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी को क्रमशः 500, 400 एवं 300 तथा जनपद स्तर पर प्रथम , द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी को क्रमशः 800, 600, 400 की नगद धनराशि उनके बैंक खातें में भुगतान की जा रही है। अण्डर 14 आयुवर्ग की 60 मीटर बालक वर्ग की दौड़ में कबीर, विवेक तथा प्रियांशु ने प्रथम द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त किया वहीं बालिका वर्ग में प्रिया, दीपिका तथा स्मृति ने प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त किया।
इस मौके पर अपर जिलाधिकारी देवानन्द शर्मा पंचायत प्रकोष्ठ भाजपा जगमोहन रावत, अध्यक्ष जिला युवक समिति आजाद डिमरी, जिला महामंत्री भाजपा प्रधान दिलसौड़ श्यालिकराम भट्ट, देशराज बिष्ट, पूर्व मण्ड अध्यक्ष अजीत पंवार, पूर्व सभासद महावीर चौहान, रामान्द भट्ट, मनोज चौहान, मनोज राणा, मनमोहन गुसांई, विनोद चौहान, राजवीर चौहान, धर्मेन्द्र पंवार, सोबन सिंह राणा, अरविन्द नेगी, समस्त क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी, एवं अन्य लोग मौजूद थे।