देहरादून: उत्तराखंड में भाजपा सरकार की इस साल की आखिरी कैबिनेट बैठक आज होने जा रही है। यह बैठक दोपहर 12:00 बजे से सचिवालय में शुरू होगी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में बैठक विश्वकर्मा भवन स्थित वीर चंद्र सिंह गढ़वाली सभागार में होगी।
बताया जा रहा है कि बैठक में राज्य आंदोलनकारियों और उनके आश्रितों को सरकारी नौकरियों में 37 आरक्षण का प्रस्ताव आ सकता है। इसके अलावा सरकार कोविड-19 पर आधारित राज्य की नई स्वास्थ्य नीति का भी प्रस्ताव ला सकती है। बैठक में विभिन्न विभागों की सेवा संशोधित नियमावली और पर भी कैबिनेट की मुहर लग सकती है। साथ ही कई अन्य अहम प्रस्ताव पर भी विचार किया जा सकता।
बैठक में ऊर्जा निगम कार्मिकों की वेतन से संबंधित मांगों पर अहम निर्णय लिए जा सकते हैं। हालांकि एमएसीपी समेत वेतन विसंगति से संबंधित प्रकरणों पर वेतन विसंगति समिति पूर्व मुख्य सचिव शत्रुघ्न सिंह की अध्यक्षता में गठित है। हालांकि इस समिति ने अभी तक अपनी रिपोर्ट सरकार को नहीं सौंपी है। सूत्रों के मुताबिक समिति अपनी रिपोर्ट को अंतिम रूप देने की तैयारी में है। वहीं चुनावी साल में धामी मंत्रिमंडल कई लोक लुभावने फैसले भी ले सकती है।