देहरादून: उत्तराखंड में मानसून का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। राज्य के अधिकांश जिलों में मंगलवार को भी भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। मौसम विज्ञान केंद्र ने देहरादून, उत्तरकाशी, टिहरी और रुद्रप्रयाग जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी करते हुए बहुत भारी से अत्यधिक वर्षा की संभावना जताई है। वहीं नैनीताल, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है, जहां कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है। अन्य जिलों में भी गर्जन, बिजली चमकने और तेज बारिश की आशंका बनी हुई है।
टिहरी में स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र बंद
तेज बारिश के पूर्वानुमान को देखते हुए टिहरी जिले में मंगलवार (23 जुलाई) को कक्षा 1 से 12 तक के सभी सरकारी, गैर-सरकारी और निजी विद्यालयों के साथ-साथ सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में एक दिन का अवकाश घोषित किया गया है। जिला प्रशासन ने छात्रों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया है।
93 सड़कें अब भी बंद
राज्य में हो रही लगातार बारिश के चलते जगह-जगह भूस्खलन और मलबा आने की घटनाएं सामने आ रही हैं। सोमवार को एक राष्ट्रीय राजमार्ग और दस राज्यमार्गों समेत कुल 121 सड़कें बंद हो गई थीं। हालांकि, देर शाम तक 28 सड़कों को खोल दिया गया, लेकिन अब भी 93 सड़कें अवरुद्ध हैं, जिससे स्थानीय लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
अवरुद्ध सड़कों की स्थिति
- अल्मोड़ा – 2
- बागेश्वर – 7
- चमोली – 14
- देहरादून – 8
- नैनीताल – 3
- पौड़ी – 20
- पिथौरागढ़ – 11
- रुद्रप्रयाग – 7
- टिहरी – 8
- उत्तरकाशी – 13
सावधानी जरूरी
प्रशासन ने आमजन से अपील की है कि अनावश्यक यात्रा से बचें, पहाड़ी क्षेत्रों में सतर्क रहें और मौसम विभाग द्वारा जारी निर्देशों का पालन करें। बचाव एवं राहत टीमें अलर्ट मोड पर हैं, और सड़कों को खोलने का कार्य तेजी से किया जा रहा है।


