posted on : नवम्बर 6, 2021 7:37 अपराह्न
देहरादून : उत्तराखंड चारधाम यात्रा में अभी तक चारलाख साठ हजार से अधिक तीर्थयात्री दर्शन को पहुंचे है। उत्तराखंड चारधाम देवस्थानम् प्रबंधन बोर्ड के मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़ ने चारधाम यात्रा के आंकड़े जारी करते हुए बताया कि श्री बदरीनाथ धाम में आज (4 बजे दिन तक) 2881तीर्थयात्री पहुंचे है।तथा आज तक कुल 150828 तीर्थयात्री श्री बदरीनाथ धाम पहुंचे। श्री बदरीनाथ धाम के कपाट शीतकाल हेतु कपाट 20 नवंबर को बंद होंगे तब तक बदरीनाथ हेतु तीर्थयात्रा जारी है।बताया कि श्री केदारनाथ – कपाट आज भैया दूज पर बंद हुए 3012 तीर्थयात्रियों ने बाबा केदारनाथ भगवान के दर्शन किये। यात्रा काल में कुल 242712 तीर्थयात्रियों ने भगवान केदारनाथ के दर्शन किये। श्री गंगोत्री कपाट कल 5 नवंबर को बंद हुए संपूर्ण यात्रासमय कुल 33166 तीर्थयात्रियों ने दर्शन किये। श्री यमुनोत्री धाम के कपाट आज 6 नवंबर भैयादूज को बंद हुए आज 240 तीर्थयात्रियों ने दर्शन किये ।कुल 33306 तीर्थयात्री यमुनोत्री धाम दर्शन को पहुंचे। संपूर्ण यात्रा समय दिनांक- 18 सितंबर से अब तक 460012 (चार लाख साठ हजार बारह) तीर्थयात्री उत्तराखंड चारधाम दर्शन को पहुंचे। श्री बदरीनाथ यात्रा अभी कपाट बंद होने की तिथि 20 नवंबर तक जारी है।