देहरादून : मुख्य सचिव ने कहा कि अब तक उत्तराखंड आने के लिए 01 लाख 25 हजार लोगों ने रजिस्ट्रेशन कर दिया है और सबसे ज्यादा रजिस्ट्रेशन दिल्ली से है। आपको बता दें कि उत्तराखंड में 59 कोरोना पॉजीटिव का आंकड़ा पहुंच गया है. मुख्य सचिव ने जानकारी दी कि ग्रीन जिले में हर प्रकार की एक्टिविटी शुरू होगी लेकिन रात 07 बजे से सुबह 07 बजे तक ग्रीन जिलों में अनावश्यक बाहर निकलने पर प्रतिबंध रहेगा। आपको बता दें कि ग्रीन जोन में 10 जिले हैं। वहीं रेड जोन में ग्रामीण इलाकों में एक्टिविटी रहेंगी लेकिन रेड जोन के शहरों में पूर्ण तरीके से लॉक डाउन रहेगा.
मुख्य सचिव ने जानकारी दी कि 4 मई से सुबह 7 बजे से 4 बजे तक दुकानें प्रदेश में खुलेंगी. सभी सरकारी ऑफिस 4 मई से प्रदेश में खुलेंगे. सचिवालय 4 मई से 9:30 बजे से 4 बजे तक खुलेगा. 55 साल से अधिक के कर्मियों को राहत दी गई है। अति आवश्यक काम पर ही 55 साल से ऊपर के कर्मिकों को ऑफिस बुलाया जाएगा. रेड और ऑरेंज कैटिगिरी जिलों के ऑफिस में 50 प्रतिशत कर्मचारी ही ऑफिस बुलाये जाएंगे.
Discussion about this post