देहरादून : जन्माष्टमी के पर्व को लेकर उत्तराखण्ड शासन की ओर से आदेश जारी कर अवकाश की तिथि में परिवर्तन कर दिया गया है। पूर्व में शासन की ओर से 18 अगस्त को जन्माष्टमी का अवकाश निर्धारित किया गया था। जिस अब बदल कर 19 अगस्त कर दिया गया है। जन्माष्टमी की छुट्टी को लेकर उत्तराखंड सरकार ने बदलाव किया है। इस संबंध में शासन ने आदेश जारी कर इसमें संशोधन किया है। प्रदेश में अब 18 अगस्त के बजाय शुक्रवार 19 अगस्त को जन्माष्टमी त्योहार का अवकाश रहेगा। दरअसल, सरकार द्वारा वर्ष 2022 को लेकर अवकाश कैलेंडर जारी किया गया, जिसमें 18 अगस्त 2022 को जन्माष्टमी के पर्व पर अवकाश घोषित किया गया था। लेकिन हिंदू पंचांग के अनुसार, जन्माष्टमी का त्योहार 19 अगस्त को मनाए जाने की सूचना पर इसमें बदलाव किया गया। अब 19 अगस्त 2022 को जन्माष्टमी का अवकाश रहेगा।


