देहरादून: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी के अभियान को धार देने के लिए कांग्रेस आज अपना मेनिफेस्टो लॉन्च करने जा रही है. कांग्रेस की राष्ट्रीय महामंत्री प्रियंका गांधी देहरादून के कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय में ‘उत्तराखंडी स्वाभिमान प्रतिज्ञा पत्र’ जारी करेंगी. जिसको लेकर पार्टी ने तैयारियां पूरी कर ली हैं.
कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी 2 फरवरी यानी आज देहरादून में उत्तराखंड के लिए कांग्रेस का घोषणापत्र (मेनिफेस्टो) जारी करेंगी. प्रिंयका गांधी देहरादून पहुंच कर कांग्रेस का ‘उत्तराखंडी स्वाभिमान प्रतिज्ञा पत्र’ डिजिटल माध्यम से लॉन्च करेंगी. कांग्रेस के इस प्रतिज्ञा पत्र में बिजली, पानी, रोजगार, शिक्षा, स्वास्थ्य सहित कई चुनावी मुद्दे रहेंगे.
बता दें कि कांग्रेस पार्टी इस चुनाव में ‘उत्तराखंडी स्वाभिमान- चारधाम, चार काम’ को लेकर आगे बढ़ रही है. इसके तहत कांग्रेस ने सत्ता में आने पर पांच लाख परिवारों को सालाना 40 हजार रुपये दिए जाने, रसोई गैस सिलेंडर के दाम 500 रुपये के पार न जाने देने, और ‘स्वास्थ्य सुविधाएं हर गांव, हर द्वार’ को प्रमुखता से उठा रही है.
#UttarakhandElection2022 #election #congress