कोटद्वार : समाजवादी पार्टी के संस्थापक सदस्य व राष्ट्रीय महासचिव स्व. विनोद बड़थ्वाल की जयंती पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यकम में स्व. विनोद बडथ्वाल को श्रद्धा सुमन व पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई. कार्यक्रम में सभी ने उतर प्रदेश निर्यात निगम भवन का नाम स्व. विनोद बडथ्वाल के नाम पर करने की मांग की. इस अवसर पर उत्तराखंड निकाय सभासद महासंघ के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गुड्डू सिंह चौहान ने स्व. बडथ्वाल को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा कि आज के दौर की राजनीति में विनोद बड़थ्वाल जैसे विरले ही नेता मिलते हैं, जिन्होंने कभी राजनीतिक जीवन में सिद्वांतों से समझौता नहीं किया. उत्तराखंड निकाय सभासद महासंघ के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष संस्थापक गुड्डू सिंह चौहान ने कहा कि उत्तराखंड से स्व. विनोद बडथ्वाल उतर प्रदेश निर्यात निगम के पहले चैयरमैन थे इसलिए उतर प्रदेश निर्यात निगम भवन का नाम स्व. विनोद बडथ्वाल के नाम पर किया जाए. इस अवसर पर पार्षद आशा चौहान, भूपेंद्र सिंह, राजपाल सिंह, तनुज, शुभम, सुनील कुमार, रवींद्र सिंह, मंगल सिंह एवं राजेश आदि लोगों ने श्रद्धांजलि अर्पित की.


