posted on : जून 5, 2024 5:09 अपराह्न
कोटद्वार। नगर निगम क्षेत्र के अन्तर्गत विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर सीताबपुर स्थित उत्कर्ष बैंक ने राजकीय बेस चिकित्सालय कोटद्वार सहित शहर के चिकित्सकों को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पौधे वितरित कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया । इस अवसर पर बेस चिकित्सालय के डॉ दिनेश सिंह, डॉ मोहित लावण्य सहित सभी चिकित्सकों ने मिलकर संकल्प लिया कि हमें पौधे लगाकर पर्यावरण बचाना है। इस मौके पर अमित शर्मा, सुबोध काला, सोहैल खान, दिनेश, कविता थपलियाल, परमजीत सिंह, इशिता सिंह, विकास कुमार, भाग्यश्री आदि मौजूद रही ।