posted on : जून 16, 2023 7:16 पूर्वाह्न
हरिद्वार : पुलिस व बदमाशों की यूपी बॉर्डर पर मुठभेड़, 02 बदमाशों को लगी गोली, मौके पर पहुंचे एसएसपी अजय सिंह. हरिद्वार पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़. उत्तराखंड और सहारनपुर के समीपवर्ती गांव में उत्तराखंड के बुग्गावाला,भगवानपुर पुलिस का अभियान. बदमाशो के वारदात की सूचना मिली थी, मुठभेड़ में चली गोलीबारी में एक बदमाश घायल हुआ, दूसरे को भी कांबिंग में लगी गोली. आला अधिकारी मौके पर रवाना. अन्य जानकारी मिलते ही अपडेट किया जायेगा..






