रुड़की। भारतीय जनता पार्टी, जिला रुड़की द्वारा नगर निगम सभागार में भव्य प्रबुद्धजन सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री एवं हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत रहे। कार्यक्रम का संचालन भाजपा जिला महामंत्री सागर गोयल एवं अक्षय प्रताप सिंह ने किया। सम्मेलन में समाज के अग्रणी नागरिक, शिक्षाविद, व्यापारी, डॉक्टर, वकील, इंजीनियर व बुद्धिजीवी वर्ग ने सक्रिय भागीदारी की।
सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अपने उद्बोधन में कहा कि भाजपा का मूल मंत्र “सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास” है। केंद्र व राज्य सरकार की नीतियाँ अंतिम व्यक्ति तक पहुँचाने में संगठन पूरी निष्ठा से कार्यरत है। उन्होंने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में हुए विकास कार्यों, डिजिटल क्रांति, स्वास्थ्य, शिक्षा और किसान हितैषी योजनाओं का उल्लेख करते हुए कहा कि आज भारत विश्व पटल पर सशक्त राष्ट्र के रूप में स्थापित हो रहा है। उन्होंने प्रबुद्धजनों से आह्वान किया कि वे समाज को सही दिशा देने और जनहितकारी योजनाओं को आमजन तक पहुँचाने में सक्रिय भूमिका निभाएँ।
सम्मेलन में भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ. मधु सिंह, विधायक प्रदीप बत्रा, डॉ. राजेश चंद्रा, डॉ. राकेश त्यागी, कैप्टन प्रभाकर सिंह, कप्तान दिलीप सिंह सहित कई प्रबुद्ध नागरिकों ने विचार रखे। उपस्थित नागरिकों ने सरकार व संगठन से जुड़े प्रश्न पूछे, जिनका पदाधिकारियों ने संतोषजनक उत्तर दिया। इस अवसर पर राज्य मंत्री श्यामवीर सैनी, प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश गिरी सहित अनेक पदाधिकारी, कार्यकर्ता और प्रबुद्धजन मौजूद रहे।


