कोटद्वार : स्वास्थ्य विभाग और राजस्व विभाग की संयुक्त टीम ने कल बड़ी कार्यवाही की है। जिसके तहत नगर में संचालित दो प्राइवेट क्लीनिक का निरीक्षण किया। टीम ने क्लीनिक संचालन के संबंध में जरूरी दस्तावेज मांगे, तो क्लीनिक संचालक वो नहीं दिखा पाए। जिसके बाद दोनों क्लीनिक सील कर दिए गए। टीम ने बदरीनाथ मार्ग स्थित जनता पाइल्स क्लीनिक का औचक निरीक्षण किया। जहां डॉ. मानसी तोमर और डॉ. मौसीम मौजूद थे। दोनों चिकित्सकों से क्लीनिक के संचालन के संबंध में जरूरी दस्तावेज दिखाने को कहा गया, तो वे नहीं दिखा पाए। इस चिकित्सालय में पाइल्स क्लीनिक के साथ ही बिना पैथोलॉजिस्ट के पैथोलॉजी लैब का संचालन करना भी पाया गया। इसके अलावा आमपड़ाव स्थित विश्वास हेल्थ केयर सेंटर को भी सील कर दिया गया है। टीम द्वारा कोटद्वार के पांच अस्पतालों में अल्ट्रासाउंड सेंटर का भी निरीक्षण किया। जहां सब कुछ नियमानुसार और ठीक स्थिति में पाया गया।


