posted on : मार्च 24, 2025 11:23 अपराह्न
देहरादून : ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड्स देहरादून द्वारा 24-25 मार्च 2025 को मानक क्लब मेंटर्स के लिए एक दो दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम हरिद्वार में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य मानक क्लबों के मेंटर्स को प्रशिक्षित करना और उन्हें मानकों से संबंधित गतिविधियों की जानकारी प्रदान करना था, जिससे वे अपने विद्यालयों में विद्यार्थियों को जागरूक कर सकें।
कार्यक्रम में पूर्व शिक्षा मंत्री एवं वर्तमान विधायक, हरिद्वार मदन कौशिक मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने बीआईएस द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि विद्यालयों में मानकों के प्रति जागरूकता बढ़ाने से छात्रों का समग्र विकास होगा और वे गुणवत्ता की महत्ता को समझ सकेंगे।
इस अवसर पर बीआईएस, देहरादून के निदेशक सौरभ तिवारी ने सभी अतिथियों का स्वागत किया और मानक क्लबों की भूमिका एवं प्रशिक्षण के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि यह प्रशिक्षण कार्यक्रम शिक्षकों को मानकों की जानकारी देकर छात्रों को प्रोत्साहित करने में सहायक होगा।
बीआईएस, देहरादून के संयुक्त निदेशक सचिन चौधरी ने कार्यक्रम से संबंधित प्रस्तुतीकरण के माध्यम से प्रतिभागियों को लाभान्वित किया। उन्होंने बताया कि मानक क्लब के अंतर्गत विभिन्न गतिविधियों का संचालन किया जाएगा, जिससे विद्यार्थियों में गुणवत्ता एवं मानकों के प्रति रुचि विकसित होगी। प्रशिक्षण के दौरान विभिन्न समूह गतिविधियों का आयोजन किया गया, जिससे मेंटर्स को व्यावहारिक ज्ञान प्राप्त हुआ। कार्यक्रम का समापन सायं प्रमाण पत्र वितरण के साथ किया गया।
इस दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में आईआईटी रूड़की, ग्राफिक एरा यूनिवर्सिटी देहरादून, राजकीय पॉलीटेक्निक, केंद्रीय विद्यालय तथा विभिन्न सरकारी विद्यालयों से लगभग 50 मेंटर्स ने भाग लिया। सभी प्रतिभागियों ने बीआईएस द्वारा मानकों के प्रचार-प्रसार के इस प्रयास की सराहना की और इसे एक उपयोगी एवं प्रभावी प्रशिक्षण बताया।


