posted on : मार्च 20, 2022 6:39 अपराह्न
कोटद्वार : देवी रोड के पास हुई ट्रक दुर्घटना, SDRF उत्तराखंड पुलिस ने चालक का किया सफल रेस्क्यू। आज 20 मार्च 2022 को कोतवाली कोटद्वार द्वार SDRF टीम को अवगत कराया कि देवी रोड कोटद्वार के पास एक ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हुआ है। उपरोक्त सूचना प्राप्त होने पर SDRF पोस्ट कोटद्वार से आरक्षी लक्ष्मण सिंह के नेतृत्व में टीम तत्काल रवाना हुई। SDRF टीम के घटनास्थल पर पहुंचने के उपरांत ज्ञात हुआ कि उक्त वाहन ट्रक जो कि कोटद्वार की ओर जा रहा था। देवी रोड के पास वाहन के अनियंत्रित हो जाने के कारण आम के पेड़ से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। जिससे उक्त युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। SDRF टीम द्वारा त्वरित रेस्क्यू कर उक्त युवक नाम शहजाद उम्र 30 वर्ष निवासी ज्वालापुर हरिद्वार को ट्रक से बाहर निकाला गया व प्राथमिक उपचार देकर 108 के माध्यम से अस्पताल भेजा गया।


