posted on : मार्च 13, 2024 11:17 अपराह्न
देहरादून : पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का बनबास आखिरकार भाजपा ने खत्म कर दिया है। अपने सीएम कार्यकाल के चौथे साल पूरा करने की दहलीज पर उन्हें पद से हटा दिया गया था। इसके बाद से त्रिवेंद्र भाजपा में मानो साइडलाइन थे लेकिन अब उन्हें भाजपा ने हरिद्वार से लोकसभा प्रत्याशी बनाया है। निशंक का यहां से टिकट काटा गया है तो अनिल बलूनी को पौड़ी से उम्मीदवार बनाया गया है। तीरथ का भी टिकट काट दिया गया है।