पिथौरागढ़ : जिले के गंगोलीहाट क्षेत्र में शेरा घाट के पास शुक्रवार देर रात करीब 2:30 बजे एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हो गया। चंपावत के पाटी से बरात लेकर लौट रही एक मैक्स जीप अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। इस हादसे में एक महिला समेत पांच बरातियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पांच अन्य यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए।
मृतकों की अभी तक आधिकारिक पहचान नहीं हो पाई है, लेकिन सभी मृतक और घायल बरात में शामिल लोग बताए जा रहे हैं।
सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस, SDRF और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और देर रात तक चलाए गए रेस्क्यू ऑपरेशन में सभी शवों और घायलों को बाहर निकाला गया।
घायलों में से चार को प्राथमिक उपचार के लिए लोहाघाट अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि एक गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और दुर्घटना के सटीक कारणों की जांच शुरू कर दी है।


