देहरादून: 23 मार्च को पुष्कर सिंह धामी एक बार फिर से मुख्यमंत्री पद और गोपनीयता की शपथ लेने जा रहे है. देहरादून के परेड ग्राउंड में होने वाले धामी सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में पीएम मोदी और अमित शाह भी शामिल होंगे. वहीं, इस बार धामी कैबिनेट में महिलाओं की भागीदारी को लेकर बीजेपी प्रदेश प्रभारी दुष्यंत कुमार ने संकेत दिए हैं. जिससे कैबिनेट में महिलाओं की भागीदारी बढ़ने की उम्मीद जताई जा रही है.
दुष्यंत कुमार गौतम से मीडिया ने कैबिनेट में महिलाओं की भागीदारी को लेकर सवाल किया तो उन्होंने कहा कि निश्चित तौर से महिलाओं की भागीदारी को लेकर पार्टी स्तर पर अधिक जोर देने की बातें हुई हैं और कैबिनेट में भी इसका प्रतिबिंब देखने को मिलेगा. इसके अलावा उन्होंने कहा कि कल संभवत: पूरा मंत्रिमंडल शपथ ग्रहण कर लेगा.
इस बार धामी मंत्रिमंडल में धन सिंह रावत, सतपाल महाराज, किशोर उपाध्याय, ऋतु खंडूड़ी, सौरभ बहुगुणा, प्रीतम पंवार, उमेश शर्मा काऊ, मुन्ना सिंह चौहान, अनिल नौटियाल, चंदनराम दास, खजान दास, गणेश जोशी और प्रेमचंद अग्रवाल को जगह मिल सकती है. वहीं, संभावित चेहरों में आदेश चौहान भी शामिल हैं. स्वामी यतीश्वरानंद के हार जाने के बाद उन्हें हरिद्वार जिले से तवज्जो मिल सकता है. पार्टी सूत्रों का कहना है कि प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक आने वाले समय में विधानसभा अध्यक्ष बनाया जा सकता हैं. लेकिन सूत्र यह भी बताते हैं कि मदन कौशिक स्पीकर का पद नहीं लेना चाहते हैं.