posted on : जनवरी 12, 2022 3:09 अपराह्न
देहरादून : विधानसभा चुनाव 2022 के नामांकन के लिए कुछ ही दिनों का समय शेष रह गया हैं। ऐसे में सत्ताधारी दल भाजपा ने अपने प्रत्याशियों की पहली सूची भी जारी नहीं की जिसको लेकर पार्टी और उम्मीदवारों में बेचैनी का माहौल बना हुआ है। ऐसे में टिकट दावेदार अपने पक्ष में माहौल बनाने में जुटे हुए हैं। पौड़ी जनपद की सबसे हॉट सीट कोटद्वार में राजनीतिक रुप से गहरी खामोशी बनी हुई है। कोटद्वार विधानसभा मे भाजपा के विधायक डॉ. हरक सिंह रावत के कोटद्वार से चुनाव ना लड़ने की अफवाहों का बाजार पिछले कई दिनों से गर्म चल रहा है । अगर सूत्रों की मानें तो डॉ. हरक सिंह रावत के देहरादून आवास पर कल उनके खास समर्थकों की एक लंबी बैठक हुई। जिसमें लैंसडौन विधानसभा और कोटद्वार विधानसभा से चुनाव लडने पर गंभीरता से चुनाव पर चर्चा की गई । अगर सूत्रों की मानें तो समर्थकों ने डॉ. हरक सिंह रावत को कोटद्वार और अनुकृति गुसाईं रावत को लैंसडौन से चुनाव लड़ने की राय प्रकट की। अगर सूत्रों की बात मानी जाये तो इसके बाद आशंका जताई जा रही है कि कोटद्वार में फिर से डॉ. हरक सिंह रावत और पूर्व मंत्री सुरेंद्र सिंह नेगी के बीच दिलचस्प मुकाबला देखने को मिलेगा । इस खबर के बाद भाजपा में जहां खुशी की लहर देखी जा रही है तो वहीं विपक्षी दलों में भय का माहौल बन गया है। अब देखना यह है कि आने वाले ऊंट किस करवट बैठता है।