उत्तरकाशी | चिन्यालीसौड़ से उत्तरकाशी आ रही एक बाइक नालूपानी के पास अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें तीन युवक घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन और पुलिस ने तत्काल राहत कार्य शुरू किया।
घायलों की पहचान इस प्रकार हुई है:
विपिन – पैर में फ्रैक्चर
आयुष – हाथ में फ्रैक्चर
धीरज – सामान्य चोटें
तीनों घायलों को CHC डुंडा लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद विपिन और आयुष की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
हादसे की गंभीरता को देखते हुए ARTO उत्तरकाशी भी घटनास्थल पर मौजूद रहे और पूरी स्थिति का जायज़ा लिया। दुर्घटना का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पाया है, लेकिन संभावना है कि तेज गति या सड़क की स्थिति के चलते वाहन अनियंत्रित हुआ।


