posted on : अप्रैल 30, 2025 5:00 अपराह्न
कोटद्वार । कोतवाली पुलिस ने एक कार से 804 ग्राम अवैध चरस बरामद कर 3 नशा तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। बुधवार को अपर पुलिस अधीक्षक चन्द्रमोहन सिंह और क्षेत्राधिकारी निहारिका सेमवाल के पर्यवेक्षण में पुलिस टीम व सीआईयू की टीम द्वारा संयुक्त चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान पुलिस ने सिद्धबली बैरियर के पास एक कार को रोक कर तलाशी ली। तलाशी के दौरान वाहन में सवार तीन व्यक्तियों सतेन्द्र सिंह रावत पुत्र शेर सिंह रावत, निवासी इसाई रोड़ निंबूचौड़, रोहित डोबरियाल पुत्र भोला दत्त डोबरियाल, निवासी मवाकोट और भाष्कर नेगी पुत्र भूपेन्द्र सिंह नेगी, निवासी निंबूचौड़ के कब्जे से 804 ग्राम अवैध चरस बरामद की गई। भाष्कर नेगी के विरुद्ध पूर्व में भी एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत है, वहीं अन्य दोनों आरोपियों के आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटायी जा रही है। गिरफ्तारशुदा आरोपियों को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है ।


