posted on : जून 8, 2023 4:42 अपराह्न
कोटद्वार । जिला वॉलीबॉल एसोसियेसन पौड़ी के तत्वाधान में वॉलीबॉल खेल को बढ़ावा देने के लिए कार्यरत वायु स्पोर्ट्स संगठन, कोटद्वार ने तीन दिवसीय जिला स्तरीय अन्तर विद्यालयी बालक व बालिका वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमे जिले की कुल 16 टीम बालक वर्ग एवं 16 टीम बालिका वर्ग ने प्रतिभाग किया। यह प्रतियोगिता मिनी स्टेडियम मोटाढांग में सम्पन्न हुई। 7 मई का फाइनल मैच बालक वर्ग में बॉल भारती स्पोर्ट्स एकेडमी व राइका करतिया के मध्य खेला गया जिसमें रिखणीखाल ने बॉल भारती स्पोर्ट्स एकेडमी को 10-21, 21-19, 15-13 से परास्त कर फाइनल अपने नाम किया, वही बालिका वर्ग में मालिनी स्पोर्ट्स क्लब ने नवयुग स्पोर्ट्स क्लब को 21-19, 21-17, 15-13 से परास्त कर फाइनल अपने नाम किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि संदीप नेगी उप प्रधानाचार्य हैपी चिल्ड्रेन स्कूल व विशिष्टि अथिति कु. अनन्या डबराल नेशनल वॉलीबॉल खिलाड़ी रहें। इस अवसर पर कुणाल रावत डायरेक्टर बाल भारती स्कूल, मुकेश सिंह भण्डारी, दीपक सिंह बिष्ट, परीक्षित रावत, राकेश भट्ट, सचिव सतीश मौर्य, सह सचिव तेजेन्द्र रावत, फुटबाल संघ के सिद्धार्थ रावत, महेन्द्र रावत एवं रेफरी की भूमिका में प्रियांक बिष्ट, नितिन रावत एवं स्कोरर की भूमिका में प्रेरणा नेगी उपस्थित थे।


