कोटद्वार। 15 दिसंबर को ज्वेलर्स की दुकान में हुई चोरी का पुलिस ने पर्दाफाश किया। बीते 15 दिसंबर को रिखणीखाल के देवियोंखाल के समीप एक ज्वेलर्स की दुकान में हुई चोरी में पुलिस ने काले गैंग के तीन बदमाशों को पकड़ा। आरोपीत पूर्व में भी उत्तराखंड और दिल्ली में कई चोरी की घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं।
शनिवार को पुलिस क्षेत्राधिकारी गणेश लाल कोहली ने पत्रकार वार्ता में बताया कि 15 दिसंबर को रात चोरों ने देवियोंखाल के समीप ज्वेलर्स की दुकान का ताला तोड़कर वहां रखे चांदी के पायल, चांदी के गिलास, चांदी के कटोरी आदि सामान पर हाथ साफ कर दिया था। मामले की तहरीर दुकान संचालक रिखणीखाल गुठेता निवासी अमित शाह की ओर से पुलिस को दी गई थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने विशेष टीम गठित की।
जांच के दौरान पुलिस ने ज्वेलर्स के दुकान के अंदर लगे सीसीटीवी फुटेज में तीन युवक चोरी करते हुए नजर आए। शनिवार सुबह पुलिस को मुखबिर की सूचना मिली कि चोरी की घटना को अंजाम देने वाले आरोपी रिखणीखाल ढाबखाल के समीप घूम रहे हैं, पुलिस ने तीनों बदमाशों को मुखबिर की सूचना पर ढाबखाल से गिरफ्तार कर लिया। जिसमें एक आरोपी की पहचान जिला पौड़ी गढ़वाल ढिकोली निवासी सोनू रावत, दिल्ली चांद नगर निवासी गोपाल उर्फ काले व साहिल के रूप में हुई। पुलिस ने बताया कि तीनों आरोपी पूर्व में भी पौड़ी जिले के अंदर दो व दिल्ली में नौ चोरी की घटना को अंजाम दे।
वही चोरी के आरोप में पकड़े गए आरोपियों ने बताया कि कई माह से दिल्ली पुलिस खोज रही है लेकिन अब तक दिल्ली पुलिस ने नहीं पकड़ सकी। दिल्ली पुलिस से बचने कर लिए उत्तराखंड में चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे थे। हमें नहीं लगता था कि उत्तराखंड पुलिस ने हमें पकड़ लेगी।