कोटद्वार- पौड़ी जनपद के अंतर्गत तहसील लैंसडौन के डाडामंडी क्षेत्र के एक गांव में नाबालिग छात्रा के साथ दुष्कर्म के मामले में लैंसडौन कोतवाली पुलिस ने गांव के ही तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। इस मामले की विवेचना कर रही एसआई रचना ने बताया कि बीते 13 अक्तूबर को पीड़िता के पिता ने इस मामले में राजस्व पुलिस को तहरीर दी थी। तहरीर में पीड़िता के पिता ने गांव के तीन युवकों पर उसकी 14 वर्षीय पुत्री के साथ दुष्कर्म का आरोप लगाया था। पीड़िता दसवीं कक्षा की छात्रा है और वह गर्भवती है। मामले में राजस्व पुलिस ने 17 अक्तूबर को आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 376, 506 व पोक्सो अधिनियम की संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था। डीएम पौड़ी के निर्देश पर गत 21 अक्तूबर को मामला रेगुलर पुलिस को सौंप दिया गया था। उन्होंने बताया कि मामले में तीन आरोपियों को घर से गिरफ्तार किया है। जिसके बाद तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जा रहा है।