पौड़ी : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पौड़ी गढ़वाल द्वारा थाना कोटद्वार एवं श्रीनगर में 05-05 लाख की धनराशि के यातायात बैरक, शौचालय एवं स्नानगृह की मरम्मत का कार्य, यातायात बैरक में बिजली फिटिंग, पानी संग्रहण हेतु सीमेंट आर.सी.सी.टैंक एवं रंगाई पुताई किये जाने वाले मरम्मत कार्य हेतु निविदाएं मांगी गई है। उन्होंने कहा कि थाना कोटद्वार एवं श्रीनगर में होने वाले मरम्मत कार्यों हेतु पुलिस कार्यालय पौड़ी में इच्छुक ठेकेदारों से 11 फरवरी 2021 को सीलबंद लिफाफे में अपनी निविदा डालने को कहा है। कहा कि ठेकेदार को स्पष्ट अंकित कराना होगा कि वह वर्णित कार्यों को गुणवत्तापूर्ण कर समय से सम्पादित करेंगा। निविदा के साथ तीन प्रतिशत अर्नेस्ट मनी रूपये पंद्रह हजार का बैंक ड्राफ्ट वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी के नाम संलग्न करना अनिवार्य होगा। इच्छुक व्यक्ति निविदा के संबंध में विस्तृत जानकारी किसी भी कार्य दिवस को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय अथवा श्रीनगर व कोटद्वार थानों से प्राप्त कर सकते हैं।



Discussion about this post