हरिद्वार: कनखल थाना (Kankhal police station) क्षेत्र के कृष्णा नगर कॉलोनी में चोरों ने एक घर पर धावा बोलकर लाखों रुपए की नकदी और जेवरात पर हाथ साफ कर दिया. चोरों के ग्रिल तोड़कर घर में घुसने और वापस निकलने की घटना मोहल्ले में लगे सीसीटीवी कैमर में कैद हो गई. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अब पुलिस नकाबपोश चोरों की तलाश में जुट गई है.
#लाखों की चोरी
परिवार को इस चोरी का सुबह जागने पर पता चला, जिसके बाद उन्होंने कनखल थाना पुलिस (Kankhal Thana Police) को मामले की जानकारी दी. मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष कनखल ने आसपास के कई सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो अधिकतर सीसीटीवी कैमरे खराब पड़े थे, लेकिन मंगलवार देर शाम पुलिस के हाथ दो सीसीटीवी फुटेज लगे, जिसमें तीन चोर ग्रिल तोड़कर अंदर घुसते हुए और बाहर निकलते हुए कैद हो गए है.
चोरों ने ग्रिल तक पहुंचने के लिए पहले रबड़ के टायरों को रखा था. जिसके ऊपर चढ़कर उन्होंने ग्रिल को तोड़ा था. हालांकि, सीसीटीवी में कैद तीनों चोरों के चेहरे नकाब से ढका हुआ था. जिस कारण अभी फिलहाल उनकी पहचान नहीं हो पाई है. पुलिस अब उनके वापस जाने की दिशा में स्थित तमाम सीसीटीवी फुटेज को खंगालना शुरू कर दिया है.
थानाध्यक्ष कनखल ने बताया कि परिवार की तहरीर पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. जल्द ही उन्हें पकड़ लिया जाएगा.
#लाखों की चोरी