देहरादून : केंद्रीय वस्तु एवं सेवाकर आयुक्तालय देहरादून के तत्वावधान में दिनांक 22 जुलाई 2023 (शनिवार) को सातवें चरण के रोजगार मेला का आयोजन सर्वे ऑफ इंडिया ऑडिटोरियम, हाथीबड़कला, देहरादून में किया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से इस कार्यक्रम में जुड़ेंगें तथा नवनियुक्त युवाओं को संबोधित करेंगें। माननीय केंद्रीय राज्य मंत्री, रक्षा एवं पर्यटन, अजय भट्ट इस रोजगार मेले में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगें तथा उनके द्वारा नवनियुक्त युवाओं को नियुक्ति पत्र दिए जाएंगे। इस रोजगार मेले का आयोजन देश भर में 45 स्थानों पर किया जाएगा। रोजगार मेले के माध्यम से केंद्र सरकार के सभी विभागों में व्यापक स्तर पर नियुक्तियां की जा रही हैं। दूरसंचार मंत्रालय, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय, विद्युत मंत्रालय, वित्त मंत्रालय, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय इत्यादि मंत्रालयों के विभिन्न विभागों में यह नियुक्तियां की गई हैं।
रोजगार मेला, रोजगार सृजन को सर्वोच्च प्राथमिकता प्रदान करने की प्रधानमंत्री जी की प्रतिबद्धता को पूरा करने की दिशा में एक कदम है। रोजगार मेले से आगे के रोजगार सृजन में एक उत्प्रेरक की भूमिका निभाने और युवाओं को उनके सशक्तिकरण तथा राष्ट्रीय विकास में भागीदारी के लिए सार्थक अवसर प्रदान करने की उम्मीद की जाती है। रोजगार मेला समयबद्ध और पारदर्शी तरीके से 10 लाख युवाओं को सरकारी नौकरियां उपलब्ध कराने के लिए की गई केंद्र सरकार की एक महत्वपूर्ण पहल है।