देहरादून : विधानसभा अध्यक्ष के लिए स्वतंत्रता दिवस समारोह के अवसर पर मुख्य मंच पर बैठने की जिला प्रशासन द्वारा की गई थी सीट आरक्षित । विधानसभा अध्यक्ष को परेड ग्राउंड में आयोजित स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में गरिमा के अनुरूप सम्मानजनक स्थान आवंटित न किए जाने के संबंध में उप सचिव लेखा विधानसभा भवन द्वारा मुख्य सचिव को भेजा गया था पत्र।
जिला प्रशासन की संयुक्त आख्या में बताया है कि विधानसभा, अध्यक्ष, के उक्त कार्यक्रम प्रतिभाग किये जाने की पुष्टि एवं तद्नुसार मुख्य मंच पर उनके गरिमानुरूप स्थान निर्धारित करने व डायस प्लान तैयार किये जाने के उद्देश्य से चन्द्रेश गौड़, निजी सचिव, अध्यक्ष, विधानसभा, उत्तराखण्ड के मोबाईल नं० 8191901048 पर 13 अगस्त 2025 एवं 14 अगस्त 2025 को सम्पर्क स्थापित किया गया, आख्या में उल्लेख किया गया है कि श्री गौड, निजी सचिव, द्वारा अवगत कराया गया कि विधानसभा अध्यक्ष के उक्त दिवस पर विधानसभा भवन, उत्तराखण्ड में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित रहने के कारण परेड ग्राउण्ड में आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग नहीं कर पायेंगी।
साथ ही यह भी अवगत कराना है कि मुख्य कार्यक्रम से पूर्व दिनांक 14 अगस्त 2025 को ही विधानसभा अध्यक्ष के बैठने का स्थान मुख्य मंच पर निर्धारित होने के सम्बन्ध में निजी सचिव को अवगत कराया जा चुका था। अध्यक्ष, विधानसभा के प्रतिभाग किये जाने एवं तत्क्रम में डायस प्लान एवं मुख्य मंच पर विधानसभा अध्यक्ष के गरिमानुसार स्थान निर्धारित किये जाने हेतु समस्त कार्यवाही ससमय सम्पादित कर दी गई थी, एवं किसी प्रकार की कोई त्रुटि जिला प्रशासन स्तर से नहीं की गई है।


