posted on : जनवरी 8, 2022 12:49 अपराह्न
ग्राम कफल्डी में सुबह आकाशीय बिजली गिरने से घर की छत टूटी
कोटद्वार। देर रात से हो रही बारिश के कारण कोटद्वार तहसील के दुगड्डा ब्लाक के ग्राम कफल्डी में मनीष कंडारी के घर पर सुबह 6:30 बजे आकाशीय बिजली गिरने से घर में काफी नुकसान हो गया। आकाशीय बिजली गिरने के कारण छत पर छेद हो गया, तो वही घर में लगे बिजली के उपकरण जलकर राख हो गए।
बिजली के बोर्ड दीवारों से उखाड़ कर जमीन पर गिर गए, तो घर में लगे बिजली के बल्ब चकना चूर होकर फर्श पर बिखर गए।
गनीमत रही कि इस दौरान घर के सदस्य अपने काम काज में लगे हुए थे और घर से बाहर थे, जिस कारण एक बड़ी अनहोनी होने से टल गई।
#आकाशीय बिजली