posted on : दिसम्बर 29, 2021 8:22 अपराह्न
कोटद्वार। वार्ड नं. 9, सूर्यनगर के लोगों ने पनियाली गदेरे में पुलिया निर्माण का विरोध करते हुए बुधवार को उपजिलाधिकारी के माध्यम से जिलाधिकारी पौड़ी को ज्ञापन सौंपा । ज्ञापन के माध्यम से बताया कि कुछ वर्ष पहले सूर्यनगर के पास पनियाली गदेरे में बनी पुलिया के कारण पूरे काशीरामपुर क्षेत्र में बाढ़ आ गई थी, जिससे घरों में पानी और मलबा भर गया था। जिसके बाद उपजिलाधिकारी के आदेश पर पुलिया को तोड़ दिया गया। ज्ञापन में कहा गया है कि काबीना मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत जब आपदा के बाद निरीक्षण करने आए थे तो उन्होंने भी कहा था कि यहां पुल बनाने का कोई औचित्य नहीं है। लेकिन अब प्रॉपर्टी डीलरों के दबाव में उसी जगह पर पुल के दोबारा निर्माण की तैयारी चल रही है जबकि पहले से बालासौड़ क्षेत्र के लिए दो-दो पुल 300 मीटर की दूरी पर बने हुए हैं। लोगों ने कहा कि इस संबंध में लोनिवि से जानकारी मांगी गई तो उन्होंने भी उस स्थान को पुलिया के लिए उपयुक्त नहीं बताया। कहा कि अगर पुलिया का निर्माण होता है तो सूर्यनगर के लोगों के मकानों के रास्ते दबेंगे और पुन: क्षेत्र में बाढ़ का खतरा मंडराने लगेगा। इसके बाद भी अगर निर्माण शुरू होता है तो वे आंदोलन को बाध्य होंगे। ज्ञापन भेजने वालों में युवा कांग्रेस के पूर्व प्रदेश सचिव प्रवेश रावत, पार्षद विपिन डोबरियाल, प्रवेंद्र रावत, प्रियव्रत रावत, अशोक कुमार नेगी, मंजू, सुनील भारती, माधुरी, वीर सिंह, राधिका, बनारसी सैनी, जीतेंद्र, बीरा देवी, महावीर, बिजेंद्र सजवाण, हरेंद्र बिष्ट, कमलेश, कपिल, सुनील चौहान, आरती, मायावती, लक्ष्मी, शमशाद, दिलशाद, नौशाद, राशीद, रीता, सरोज, रजिया प्रवीन, सलोनी, सुभाष, धर्मेंद्र, पूजा आदि शामिल रहे।