posted on : जून 1, 2021 7:31 अपराह्न
उत्तरकाशी (कीर्तिनिधी सजवाण): यह देखा जा रहा है कि प्रायः देखा जा रहा है कि कतिपय इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रतिनिधियों द्वारा केदारघाट में शवों के अंतिम संस्कार (अधजला शव) के पुराने विजुअल दिखाए जा रहे है। इससे उन परिजनों की भावनाओं को भी ठेस पहुँच रही है जिन्होंने अपने परिवार के सदस्य को खोया है। जानकारी देते हुए उप जिलाधिकारी भटवाड़ी देवेंद्र नेगी ने बताया कि केदारघाट मोक्ष घाट भी है यहां शवों का अंतिम संस्कार किया जाता है। पुराने वीडियो में अधजला शव की घटना को कतिपय न्यूज़ चैनल, पोर्टल द्वारा वर्तमान में भी प्रसारित व प्रचारित किया जा रहा है जो गलत है। नगर पालिका के द्वारा नियमित घाट की सफाई कर निगरानी रखी जा रही है तथा पूरी विधि विधान के साथ शवों का अंतिम संस्कार किया जा रहा है। उन्होंने मीडिया से अपील की है कि इस तरीके के पुराने विजुअल को न दिखाए जाय।



Discussion about this post