posted on : जून 1, 2021 4:14 अपराह्न
कोटद्वार । उपजिलाधिकारी योगेश सिंह मेहरा के नेतृत्व में प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त टीम द्वारा झोलाछाप डॉक्टरों पर छापेमारी की गई । जिससे कोटद्वार क्षेत्र के आसपास निवासरत झोलाछाप डॉक्टरों में हड़कंप मच गया । छापेमारी के दौरान स्थानीय महिलाओं द्वारा प्रशासन की टीम का जमकर विरोध भी किया गया । मंगलवार को उप जिलाधिकारी योगेश मेहरा व चिकित्सा विभाग की टीम द्वारा लकड़ी पड़ाव क्षेत्र में झोलाछाप डॉक्टरों पर छापेमारी की गई जिसमें एक क्लीनिक द्वारा मौके पर कोई भी दस्तावेज नहीं दिखाएं जिस कारण उक्त क्लीनिक को सील कर दिया गया । इस कार्रवाई से आसपास के डॉक्टरों में हड़कंप मच गया और वह लोग अपनी दुकानें बंद कर भाग खड़े हुए । क्लीनिक को सील करने के दौरान स्थानीय महिलाओं द्वारा हंगामा किया गया । महिलाओं द्वारा तहसीलदार एवं स्वास्थ्य विभाग की गाड़ी को रोककर हंगामा किया गया। जिस कारण वहां पर पुलिस बुलानी पड़ी । पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर हंगामा शांत करवाया गया स्थानीय महिलाओं का कहना था कि कोरोना काल में इन्हीं डॉक्टरों द्वारा हमारा इलाज किया गया है ।



Discussion about this post