posted on : अगस्त 26, 2024 11:15 अपराह्न
देहरादूनः उत्तराखंड में एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए। रविवार की रात करीब 9:56 मिनट पर देहरादून में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.1 मापी गई है। भूकंप का केंद्र अक्षांश 30.10 उत्तर और देशांतर 78.07 पूर्व में देहरादून की 5 किलोमीटर की गहराई पर स्थित था। लोगों को भूकंप के झटके महसूस होते ही हड़कंप मच गया। लोग घबराकर अपने घरों से बाहर निकल आए। हालांकि, अभी तक भूकंप से किसी तरह के कोई नुकसान की सूचना नहीं मिली है। देहरादून भूकंप के सबसे ख़तरनाक जोन 5 में आता है।


