गोपेश्वर (चमोली)। नेशनल हाइवे जोशीमठ-मलारी के लाता व जुवा ग्वाड में पहाड़ी से भारी मलवा और बोल्डर आने से हाइवे बाधित हो गया है। जिससे क्षेत्रवासियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। हाइवे बाधित होने से एक बीमार को किसी तरह पीठ पर लाद कर अस्पताल पहुंचाया गया।
गरपका के पूर्व प्रधान पुष्कर सिंह राणा, लक्ष्मण बुटोला, मनोज रावत, सुशील पंवार ने कहा कि लाता में हाइवे पिछले 48 घंटों से बाधित चल रहा है। इससे क्षेत्रवासियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। क्षेत्र की एक महिला के बीमारी की दशा में उसे मलवा आए स्थान पर किसी तरह पीठ पर लादकर पार करवाया गया। उन्होंने बताया कि शनिवार को जुवा ग्वाड के पास भी मोटर मार्ग बाधित हो गया है। यहां पर पहाड़ी से भारी मलवा आने से मार्ग बाधित हो गया है। बताया कि तहसील प्रशासन की ओर से तहसीलदार महेंद्र आर्य, राजस्व उप निरीक्षक मयंक नेगी ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने बीआरओ से अविलंब सड़क खोलने की मांग की है ताकि लोगों को राहत मिल सके।


