देहरादून : प्रमुख सचिव आबकारी एल फैनई द्वारा आबकारी विभाग से सम्बन्धित विभिन्न शिकायतों एवं सुझावों हेतु एक QR CODE लांच किया गया। उनके द्वारा बताया गया कि यह QR CODE समस्त आबकारी कार्यालयों, अनुज्ञापानों पर चस्पा करवाया जाएगा। जिसके माध्यम से कोई भी व्यक्ति अवैध शराब निर्माण, तस्करी तथा मंदिरा अनुज्ञापनों के विरूद्ध अपनी शिकायत दर्ज करा सकेगा। QR CODE पर शिकायत दर्ज होते ही विभागीय कंट्रोल रूम में प्राप्त होगी, जिसका निराकरण मैदानी क्षेत्रों में 24 घण्टे तथा दूरस्थ जिलों में 48 घण्टे में किये जाने का प्रावधान किया गया है। विभाग के उच्चाधिकारियों द्वारा समय-समय पर इसकी समीक्षा की जाएगी।
कार्यक्रम में आबकारी आयुक्त हरिचन्द्र सेमवाल, अपर आबकारी आयुक्त (प्रशासन) नरेन्द्र सिंह, अपर आबकारी आयुक्त पीएस गर्ब्याल, अपर आबकारी आयुक्त बीएस चौहान, संयुक्त आबकारी आयुक्त टीके पन्त, उप आबकारी आयुक्त प्रभाशंकर मिश्रा, उप आबकारी आयुक्त आलोक शाह, वरिष्ठ वित्त अधिकारी शुभम तोमर, सहायक आबकारी आयुक्त दीपाली शाह, सहायक आबकारी आयुक्त रेखा जुयाल भट्ट, प्रभारी आबकारी अधिकारी कन्ट्रोल रूम सरोज पाल, कन्ट्रोल रूम संचालक भुवनचन्द्र पंत आदि उपस्थित रहे।


