posted on : जून 29, 2024 8:59 पूर्वाह्न
मंगलौर : आगामी विधानसभा मंगलौर उपचुनाव के दृष्टिगत एसएसपी हरिद्वार द्वारा क्षेत्र में सतर्क दृष्टि बना कर सघन चेकिंग अभियान चलाने हेतु निर्देशित किया गया है। जिसके लगातार सफल परिणाम सामने आ रहे हैं। आगामी 33 -मंगलौर विधानसभा उप निर्वाचन -2024 के दृष्टिगत जिला निर्वाचन अधिकारी हरिद्वार एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा FST एवं SST टीम को संदिग्ध धनराशि, अवैध शस्त्र, शराब की तस्करी की रोकथाम हेतु सघन चेकिंग किए जाने के आदेश दिए गए हैं।
आदेश के अनुपालन में आज 29 जून 2024 को चेकिंग पॉइंट नहरपुल मंगलौर SST पोस्ट पर FST/SST टीम के अपर उप निरीक्षक नरेंद्र सिंह राठी, अपर उप निरीक्षक कांता प्रसाद, कांस्टेबल रविंद्र तोमर, SST टीम प्रभारी विकास गौतम द्वारा वाहनों की चेकिंग के दौरान कार सफारी रंग काला को वास्ते चैकिंग हेतु रोका गया । उक्त वाहन के चालक द्वारा अपना नाम देव ज्योति देवनाथ पुत्र दीपक देवनाथ निवासी मकान नंबर पी 3 B 4344 दीपगंगा अपार्टमेंट्स सिडकुल हरिद्वार बताया। चालक के कब्जे से धनराशी 100000/- रुपये (एक लाख रुपये मात्र ) संदिग्ध अवस्था में बरामद की गई । कार चालक द्वारा उक्त धनराशि के वैद्य प्रपत्र, बैंक डिटेल आदि प्रस्तुत नहीं की गई है। मौके पर धनराशि की जब्ती की कार्रवाई कर धनराशि को अग्रिम कार्रवाई हेतु थाना कोतवाली मंगलौर में दाखिल करवा दिया गया है।


