posted on : जून 26, 2024 3:23 अपराह्न
मंगलौर : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के आदेशानुसार आगामी 33 मंगलोर विधानसभा उप निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत क्षेत्र में अवैध शराब की बिक्री/तस्करी की रोकथाम हेतु निर्देशित किया गया था जिस पर पुलिस उपाधीक्षक मंगलौर विवेक कुमार के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक अमरचंद शर्मा थाना मंगलौर द्वारा आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये । जिसके अनुपालन में 26 जून 2024 को FST /SST टीम द्वारा संयुक्त रूप से नहर पुल मंगलौर चेक पोस्ट पर चेकिंग करते हुए XUV कार में दो पेटी अंग्रेजी शराब बलेंडर प्राइड एवं एक पेटी बियर कुल तीन पेटियों में कुल 36 बोतल अवैध शराब के साथ अभियुक्त अभिषेक चौधरी को नहर पुल मंगलौर चेक पोस्ट से गिरफ्तार किया गया जिसके विरुद्व थाना मंगलौर पर आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया अभियुक्त को समय से न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा ।
नाम व पता अभियुक्त
- अभिषेक चौधरी पुत्र नाथूराम निवासी ग्राम नगला मुबारिक थाना सिखेड़ा जिला मुजफ्फरनगर (उत्तर प्रदेश) उम्र 32 साल
बरामदगी
- दो पेटियों में 24 बोतल अंग्रेजी शराब ब्लेंडर स्प्राइड
- एक पेटी में 12 बोतल बियर BRO CODE EL CLSSICO
- कार XUV 300 रंग सफेद नंबर UP 12 BV 5004
पुलिस टीम का विवरण
- अपर उप निरीक्षक नरेंद्र सिंह राठी
- अपर उप निरीक्षक कांता प्रसाद
- कां. अजय कुमार
- कां. रविंद्र सिंह तोमर
- हो.गा. सुरेंद्र सिंह
- SST प्रभारी विकास गौतम


