चमोली : पंच केदारों में चतुर्थ केदार रुद्रनाथ धाम के कपाट आगामी 20 मई को ग्रीष्मकाल के लिये खोले जाएंगे। बसंत पंचमी के पर्व पर मन्दिर के पुजारी व ब्राह्मणों ने पंचांग गणना कर विधि विधान से तिथि निर्धारित की। रुद्रनाथ मन्दिर के कपाट खुलने की प्रक्रिया 15 मई को गोपीनाथ मंदिर गोपेश्वर में प्रारंभ होगी। यँहा 17 मई तक भगवान रूद्रनाथ के चल विग्रह के दर्शन शीतकालीन गद्दीस्थल में होंगे। जिसके बाद उत्सव डोली उच्च हिमालयी क्षेत्र में स्थित रुद्रनाथ मन्दिर के लिये प्रस्थान करेगी। 19 मई को डोली रुद्रनाथ मन्दिर पहुंचे गई। जँहा 20 मई को शुभ मुहूर्त में मन्दिर के कपाट ग्रीष्मकाल के लिये खोले जाएंगे। इस वर्ष पंडित जनार्दन प्रसाद तिवाड़ी रूद्रनाथ जी के मुख्य पुजारी होंगे ।