posted on : मई 6, 2025 6:21 अपराह्न
चमोली : जनपद के देवाल ब्लाक में 8 हजार फीट की ऊंचाई पर बसे वाण गाँव में विराजमान सिद्ध पीठ लाटू देवता का पौराणिक मंदिर के कपाट आगामी 12 मई (29 गते बैशाख) को बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर 6 माह के लिए श्रद्धालुओं की पूजा अर्चना के लिए खोले दिये जाएंगे। जिसके बाद श्रद्धालु 6 महीने तक लाटू देवता की पूजा अर्चना कर सकेंगे। मंदिर के कपाट प्रतिवर्ष चार धाम यात्रा के शुभारंभ के बाद बैशाख माह में खोले जाते हैं।


