रुद्रप्रयाग : तुगनाथ मन्दिर के कपाट 06 मई तथा मद्महेश्वर मन्दिर के कपाट 19 मई को कर्क लग्न में ग्रीष्मकाल के लिये कपाट खोल दिये जायेगें। कार्याधिकारी केदारनाथ मन्दिर समिति ने बताया कि निर्धारित तिथि पर तुगनाथ मन्दिर के कपाट मध्याह्न 12 बजे कर्क लग्न में खोले जायेगें। दिनांक 3 व 4 मई को तुगनाथ की डोली मक्कूमठ मन्दिर गर्भगृह से निकालकर में भूतनाथ मन्दिर में रात्रि प्रवास कर 5 मई को चलविग्रह डोली भूतनाथ मन्दिर से प्रस्थान कर रात्रि विश्राम हेतु भूतनाथ मन्दिर चोपता पहुंचेगी। 6 मई को भगवान की उत्सव डोली चोपता से प्रातः प्रस्थान कर अप्राहन 12 बजे कर्क लग्न में भगवान तुगनाथ मन्दिर के कपाट खोले जायेगें।
वहीं मद्महेश्वर मन्दिर के कपाट दिनांक 19 मई को कर्क लग्नानुसार खोलें जायेगें। 15 व 16 मई को भगवान मद्महेश्वर की उत्सव मूर्ति ओंकारेश्वर मन्दिर ऊखीमठ में मन्दिर सभा मंडप में श्रद्धालुओं के दर्शनों के लिये रखी जायेगी। जँहा से 17 मई को भगवान मद्महेश्वर की उत्सव डोली ओंकारेश्वर मन्दिर से प्रातः प्रस्थान कर रात्रि विश्राम हेतु राकेश्वरी मन्दिर रांसी पहुंचेगी। जिसके बाद 18 मई, को उत्सव डोली राकेश्वरी मन्दिर से प्रस्थान कर रात्रि विश्राम हेतु गौण्डार पहुंचेगी। 19 मई को भगवान मद्महेश्वर की उत्सव डोली ग्राम गौण्डार से प्रातः प्रस्थान करेगी तथा कर्क लग्न में भगवान मद्महेश्वर मन्दिर के कपाट खोल दियें जायेगें।