रुद्रप्रयाग : पंच केदारों में तृतीय केदार भगवान तुंगनाथ मंदिर के कपाट शुक्रवार को विधि-विधान से दोपहर 12 बजे कर्क लग्न में ग्रीष्म काल के लिये खोल दिये गये हैं। जिसके साथ ही चोपता सहित तुंगनाथ क्षेत्र में श्रद्धालुओं की आवाजाही बढने से चहल-पहल बढ गई है। यहां मंदिर समिति की ओर से मंदिर को 10 कुंतल गेंदे के फूलों से सजाया गया था। बता दें कि शुक्रवार को प्रातःकाल विशेष पूजा-अर्चना के बाद भगवान तुंगनाथ की चल विग्रह डोली ने सैकड़ों भक्तों के साथ 8 बजे चोपता भूतनाथ मंदिर से तुंगनाथ मंदिर के लिये प्रस्थान किया। जिसके बाद डोली 11 बजकर 30 मिनट पर तुंगनाथ मंदिर पहुंची। जहां पूजा अर्चना के बाद वैदिक परम्पराओं के अनुसार पंचांग गणना के आधार पर कर्क लग्न में मध्याहन 12 बजे तुंगनाथ मंदिर के कपाट ग्रीष्मकाल के लिये खोल दिये गये हैं। कपाट खुलने के मौके पर यहां पहले दिन 5 भक्तों ने भगवान तुंगनाथ के दर्शन कर जलाभिषेक किया। इस मौके पर यहां लोनिवि ऊखीमठ की ओर से गुडगांव निवासी विपिन शर्मा के नेतृत्व में विशाल भंडारे का भी आयोजन किया गया।