कोटद्वार। लैंसडाउन वन प्रभाग की कोटद्वार रेंज में तीन दिनों के भीतर दो हाथियों की मौत होने का वन मुख्यालय ने लिया संज्ञान। हालांकि दोनों हाथियों की मौत बीमारी से होने की बात प्रभाग के द्वारा कही जा रही थी। लेकिन वन मुख्यालय ने मामले में जांच के निर्देश दिए। साथ ही प्रभागीय वनाधिकारी से विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करने को भी कहा गया।
आपको बता देंगे 18 जनवरी को कोटद्वार रेंज की लालपानी बीट में एक 10 वर्षिय नर हाथी का शव मिला था, उसके बाद शुक्रवार 21 जनवरी को गिंवाई बीट में 20 वर्षिय नर हाथी को मृत पाया गया। तीन दिन के भीतर दो हाथियों की मौत के बाद वन मुख्यालय ने संज्ञान लिया और जांच के निर्देश दिए।