हरिद्वार: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 के लिए 14 फरवरी को वोटिंग होनी है. इन दिनों पार्टियों अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर रही हैं. हरिद्वार की सीट पर अब कांग्रेस और बीजेपी दोनों ने अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है. ऐसे में कांग्रेस की लिस्ट के बाद हरिद्वार से सतपाल ब्रह्मचारी पर पार्टी ने भरोसा जताया है. जिसके बाद सतपाल ब्रह्मचारी हरिद्वार से कांग्रेस के टिकट की दावेदारी कर रहे प्रत्याशियों को मनाने में लगे रहे.
ब्रह्मचारी ने मेयर पति को मनाया: सबसे पहले सतपाल ब्रह्मचारी कांग्रेस नेता और मेयर पति अशोक शर्मा से मिलने पहुंचे. अशोक शर्मा के कार्यालय पर हुई मुलाकात इतनी सफल रही कि अशोक शर्मा ने अपने कार्यालय को कांग्रेस का कार्यालय बनाने तक की घोषणा सतपाल ब्रह्मचारी के लिए कर दी. अशोक शर्मा ने इस दौरान कहा की वह कांग्रेस के सच्चे सिपाही हैं. वे हाईकमान के फैसले का सम्मान करते हैं. हम मिलजुल कर इस सीट को कांग्रेस को दिलाने में प्रयास करेंगे.
अनिल भास्कर के भी मान जाने का दावा: वहीं उसके बाद सतपाल ब्रह्मचारी हरिद्वार से ही कांग्रेस के टिकट की दावेदारी कर रहे अनिल भास्कर से मिलने उनके आवास पर पहुंचे. उन्हें मिलजुल कर पार्टी के लिए कार्य करने को कहा. जिसके बाद अनिल भास्कर ने भी बड़ा दिल दिखाते हुए सतपाल ब्रह्मचारी को आश्वस्त किया कि वह पार्टी के लिए गए निर्णय का सम्मान करते हैं. इस चुनाव में मिलजुल कर हरिद्वार में वनवास झेल रही कांग्रेस को जीत हासिल कराएंगे.