posted on : अप्रैल 24, 2022 3:02 अपराह्न
कोटद्वार । नगर निगम क्षेत्र के पुलिंडा तिराहे पर एक रविवार सुबह एक महिला का शव मिलने से सनसनी फैल गई। शव की शिनाख्त मानपुर निवासी सरस्वती देवी के रूप में हुई । पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार स्थानीय लोगों ने रविवार सुबह फोन के माध्यम से सूचना दी कि पुलिंडा तिराहे पर एक महिला का शव पड़ा हुआ है सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को राजकीय बेस चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया । महिला उपनिरीक्षक दीपा मल्ल ने बताया कि महिला की शिनाख्त मानपुर निवासी सरस्वती देवी के रूप में हुई हैं । शव का पंचनामा भर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है ।


