तपोवन (चमोली)। चमोली जिले के तपोवन आपदा के बाद प्रभावित क्षेत्र के पैंक और रैंणी गांवों में विद्युत आपूर्ति ठप हो गई थी। जिसके बाद सोमवार देर शाम जहां रैंणी गांव में ऊर्जा निगम की ओर से विद्युत आपूर्ति सुचारु कर ली गई है। वहीं पैंक गंाव में तीसरे दिन मंगलवार को भी विद्युत आपूर्ति सुचारु नहीं हो सकी है। जिसके चलते यहां गांव में 40 परिवार रात्रि के समय अंधेरे में रात गुजारने को मजबूर हैं।
तपोवन आपदा के तीसरे दिन भी आपदा प्रभावित पैंग गांव में विद्युत आपूर्ति सुचारु नहीं हो सकी है। ऐसे में आपदा के दृष्य और गूंज से डरे सहमे पैंग गांव के ग्रामीण यहां अंधेरे में रात गुजारने को मजबूर है। रैंणी के ग्रामीण सूरज सिंह और ताजबर सिंह का कहना है आपदा के बाद से ग्रामीणों में भय का माहौल बना हुआ है। ऐसे में गांव में विद्युत आपूर्ति न होने रात गुजारना भयावह बना हुआ है। उन्होंने जिला प्रशासन से शीघ्र विद्युत आपूर्ति सुचारु करने की मांग की है।
क्या कहते है अधिकारी
जिलाधिकारी चमोली स्वाति एस भदौरिया ने बताया कि पैंग गांव में विद्युत आपूर्ति सुचारु करने के ऊर्जा निगम की टीम जुटी हुई है। जल्द ही गांव में विद्युत आपूर्ति सुचारु की जाएगी। हालांकि गांव में विद्युत व्यवस्था के लिये खाद्यान्न के साथ 90 सोलर लाइटें भेजी गई हैं।